नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि अगर वे इस साल आईपीएल के प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं करते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी, क्योंकि वे अच्छा नहीं खेले। हालांकि, उनका फोकस पहले क्वॉलिफाई करने पर ही है, लेकिन वे स्वीकार कर चुके हैं कि अगर टॉप 4 में सीएसके नहीं पहुंचती है तो वे ये सुनिश्चित करना चाहेंगे कि एक बेस्ट प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन बने, ताकि अगले साल टीम मजबूती से वापसी कर पाए। चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा। टीम के 6 मुकाबले अभी भी बाकी हैं। एक भी मुकाबला हारने पर टीम के प्लेऑफ्स में पहुंचने के रास्ते लगभग खत्म हो जाएंगे। एमएस धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि हमारा प्रदर्शन खराब था और स्कोर कम था, ...