वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट ट्रेंड में इस वर्ष बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कंप्यूटिंग, मैथमैटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और सिविल जैसे परंपरागत विषयों से इतर अब युवा टेक्नोक्रैट्स की मांग ट्रेडिंग और साइबर सिक्योरिटी कंपनियों में बढ़ी है। इस साल 1.67 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज एक एल्गोरिदम बेस्ड कंपनी एनके सिक्योरिटी ने दिया है। आईआईटी बीएचयू में प्लेसमेंट ड्राइव के पहले दिन 17 छात्रों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला। खास यह कि गूगल-माइक्रोसॉफ्ट और ओरेकल जैसी कंपनियों के अलावा इस बार कई कंपनियों ने ऊंचे दाम पर मेधा का चयन किया। एनके सिक्योरिटी के बाद सबसे बड़ा पैकेज (1.49 करोड़ रुपये वार्षिक) रूब्रिक नामक कंपनी ने दिया। यह कंपनी डेटा प्रोटेक्शन, क्लाउड सिक्योरिटी और डेटा रिक...