झांसी, जनवरी 22 -- बड़ी गौशाला बनने पर पशुपालन को मिलेगी बड़ी राहत एक गौशाला में चार सौ गौवंशों को मिलेगा संरंक्षण झांसी,संवाददाता इस साल झांसी मंडल में पांच बड़ी गौशाला का निर्माण होना है। बड़ी गौशाला बनने पर पशुपालन विभाग को भी राहत मिलेगी। एक गौशाला में 400 गौवंशों को संरंक्षित किया जा सकेगा। जिसके लिए शासन में प्रस्ताव भेज दिया गया है। प्रदेश की योगी सरकार निराश्रित गौवंशों के संरक्षण की दिशा में निरंतर सक्रियता दिखा रही है। इसी कड़ी में झांसी मंडल के तीनों जिलों में पांच नई वृहद गौशालाओं के निर्माण प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही इस वर्ष इन पांच नई गौशालाओं के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। प्रत्येक वृहद गौशाला में 400 निराश्रित गौवंशों को संरक्षित किया जा सकेगा। झांसी जिले के विकास खंड मऊरानीपुर के ग्राम पंचायत...