भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। इस साल जुलाई में रिकार्ड पर्यटकों ने बिहार का खूब भ्रमण किया है। जुलाई में करीब 1.21 करोड़ लोगों ने प्रदेश के ऐतिहासिक-धार्मिक धरोहरों को देखा। इस महीने अच्छी संख्या में विदेशियों ने भी बिहार का भ्रमण किया। खासकर भागलपुर का। भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला का आगाज इसी महीने हुआ था। इसको लेकर पर्यटन विभाग ने घरेलू और विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा जारी किया है। बोधगया के बाद सर्वाधिक विदेशी पर्यटक भागलपुर आये, फिर राजगीर। आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ श्रावणी मेला में 1,751 विदेशी और 54.23 लाख घरेलू पर्यटक भागलपुर आए। आंकड़े की माने तो इस माह पटना में 9,34,916, गया में 1,46,205, बोधगया में 1,23,622, राजगीर में 2,19,058, नालंदा में 41,511, रक्सौल में 65,920, मुंगेर में 1,22,847, वैशाली में 33,765...