नई दिल्ली, मई 30 -- इंडिया ग्लाइकॉल्स कंपनी ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। उसने अपने शेयरों को स्प्लिट करने का ऐलान किया है। वह भी तब जब, कंपनी के शेयर इस साल अबतक छप्परफाड़ रिटर्न दे चुके हैं। फिलहाल कंपनी के हर एक शेयर की कीमत (फेस वैल्यू) 10 रुपये है। स्प्लिट के बाद 1 शेयर (10 रुपये वाला) 2 शेयर (हर एक 5 रुपये वाला) में बंदल जाएंगे। यानी आपके पास अगर आज 100 शेयर हैं, तो स्प्लिट के बाद वो 200 शेयर हो जाएंगे, लेकिन हर शेयर की कीमत आधी रह जाएगी। कंपनी ने अभी सिर्फ फैसला लिया है। शेयर स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट बाद में बताई जाएगी। इस खबर के बीच आज कंपनी का शेयर थोड़ा ऊपर (0.30%) चढ़कर लगभग 1920 रुपये पर पहुंच गया। साल 2025 की शुरुआत से अब तक तो यह शेयर लगभग 50% चढ़ चुका है। यानी इस साल निवेशकों को काफी मुनाफा हुआ है।कंपनियां स्टॉक स्प्लिट क्यों ...