नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आम लोगों को राहत देते हुए इस साल चौथी बार प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया। शुक्रवार को केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.25 प्रतिशत कर दिया। इस फैसले के बाद आवास और वाहन ऋण समेत अन्य तरह का कर्ज लेना सस्ता हो जाएगा। साथ ही कर्ज की मासिक किस्त में भी कमी आने के उम्मीद है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने तीन दिन तक चली मौद्रिक समीक्षा समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खुदरा महंगाई साल 2012 के बाद के निचले स्तर पर है। वहीं, जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में आठ प्रतिशत रही है। दोनों कारकों और अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए रेपो द...