गया, नवम्बर 20 -- इस साल रबी विपणन मौसम 2025-26 में गया जी जिले में नौ हजार हेक्टेयर गेहूं बोआई का रकबा बढ़ा है। जिला कृषि विभाग द्वारा एक लाख आठ हजार 850 हेक्टेयर में गेहूं की फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पिछले साल करीब 98 हजार 860 हेक्टेयर में गेहूं लगाने का लक्ष्य था। इसमें शत-प्रतिशत गेंहू की बोआई की गई थी। गेहूं का लक्ष्य को पूरा करने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं के बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। इन दिनों किसान धान की कटनी में तेजी से जुटे हुए हैं। साथ ही रबी फसल के लिए खेतों को तैयार करने लगे हैं। इसके अलावा गेहूं की बोआई भी शुरू कर दी है। गया जी जिले में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक गेहूं बोआई का समय माना गया है। रबी फसल के तहत गेंहू के अलावा दलहन और तेलहन की खेती की भी तैयारी के साथ ही जौ, मक्के क...