गया, नवम्बर 30 -- अब तक कड़ाके की ठंड नहीं है। लेकिन, पिछले साल की तुलना में इस बार का नवंबर ज्यादा सर्द रहा। चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण दो-चार दिन ठंड अधिक रही। इस साल यानी 2025 के नवंबर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 10 डिग्री रहा रहा। चार दिन 10 डिग्री और सात दिन 11 से 13 डिग्री के करीब रहा। सबसे कम 26 नवम्बर को 10.0 डिग्री रहा। इससे पहले 16 व 17 नवंबर को भी न्यूनतम 10.8 व 10.0 डिग्री रहा, जबकि 2024 के नवंबर में तो कभी भी न्यनूतम तापमान 13 डिग्री से नीचे कभी आया ही नहीं। एक दिन भी न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे नहीं आया। सबसे कम 25 नवंबर 2024 को 12.8 डिग्री ही रहा है। मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि मोंथा तूफान के बाद बारिश व बादल से मौसम का मिजार्ज नर्म रहा। नमी के बीच पछुआ चली तो पारा गिर गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री क...