नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- साल 2025 में कई सारे स्मार्टफोन्स की मार्केट में एंट्री हुई है। जनवरी से लेकर दिसंबर तक हर कैटिगरी में एक से बढ़ कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इस साल एंट्री लेवल सेगमेंट में भी काफी हलचल रही। कई कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपने नए डिवाइसेज को लॉन्च किया है। आज हम आपको इस साल इस सेगमेंट में लॉन्च हुए टॉप 3 फोन्स के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट सैमसंग और मोटोरोला के भी फोन शामिल है। इन फोन की कीमत 8 हजार रुपये से कम है। इनमें आपको 7000mAh तक की बैटरी और 12जीबी तक की रैम मिलेगी। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।Motorola G06 Power मोटोरोला का यह फोन इस साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 7999 रुपये है। कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के स...