सहरसा, नवम्बर 30 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।पुलिस लाइन सहरसा में फॉरेंसिक जांच की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए क्षेत्रीय विधि-विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) का निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। एफएसएल लैब के शुरू होने से पुलिसिया जांच को नई दिशा मिलेगी। वैज्ञानिक तरीकों से साक्ष्य जुटाने में तेजी आएगी। जिससे बड़े अपराधों के अनुसंधान में गति आएगी और अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। फिंगरप्रिंट विश्लेषण, बुलेट मार्क जांच और दस्तावेजों की सत्यता की पुष्टि जैसी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी।इससे जांच में लगने वाला समय कम होगा। अपराध अनुसंधान पहले से अधिक प्रभावी होगा।करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से बन रहे एफएसएल प्रयोगशाला से सहरसा पुलिस के अलावा मधेपुरा, सुपौल पुलिस को काफी राहत मिलेगी। समय पर जांच रिपोर्ट मिलने से ...