हापुड़, जून 14 -- शनिवार को अधिकतम पारा 41 डिग्री पर जा पहुंचा, जिसको 46 डिग्री तक महसूस किया जा रहा था। जबकि रात में भी लोगों को राहत नहीं मिली, क्योंकि न्यूनतम पारा पहली बार 31 डिग्री तक जा पहुंचा है। भीषण गर्मी में एसी भी शोपीस बनकर रह गए हैं। क्योंकि 41 डिग्री से 20 डिग्री तापमान करने में पुराने एसी फेल हो रहे हैं। इस बार भले ही 9 जनवरी को गर्म दिन आ गया था। जिसके चलते फरवरी में आम के पेड़ पर बौर दिखाई देने से वैज्ञानिक चिंतित होने लगे थे। परंतु अप्रैल के बाद मई में अचानक मौसम ने परिवर्तन किया और लू के स्थान पर तीन से चार बार बारिश और आंधी ने मई महीने के मिजाज को ही बदल दिया था। मई तपी नहीं तो फसल पर प्रभाव पड़ा। परंतु जून आते ही ज्येष्ठ महीने की तपिस दिखाई देने लगी। कई दिन लू और कभी कभी पुरवाई हवा ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक तर...