मुजफ्फर नगर, जून 9 -- जिले में इस वर्ष अब तक का सबसे गर्म दिन सोमवार का रहा। । भीषण गर्मी और गर्म हवा चलने के कारण लोग पसीने से तरबतर रहे। अधिकतम तापमान बढ़कर 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को एक बार फिर से भीषण गर्मी एवं तपती धूप से लोग बेहाल रहे। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के चलते लोग पसीने में तरबतर दिखाई दिए। ऐसे में हर कोई गर्मी से बचने के लिए छांव की तलाश करते नजर आए। लोग धूप से बचने के लिए सिर और मुंह पर कपड़ा लपेटकर जाते हुए दिखाई दिए। दोपहर में लोग घरों से बाहर कम नहीं निकले, सिर्फ वही लोग सड़कों पर दिखाई दिए, जिन्हे जरूरी काम से बाहर निकलना था। सोमवार की सांय छह बजे के बाद गर्मी का असर कम होता हुआ दिखाई दिया। इस वर्ष में अब तक जिले का अधिकतम तापमान कई बार 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा...