पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।इस वर्ष कालाजार के 10 मरीज हैं। यह संख्या पिछले साल की तुलना में अधिक है। कालाजार के बचाव के लिए प्रभावित गांवों में आगामी 21 जुलाई से कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा, जिसके लिए 46 दल गठित किया गया है। सिविल सर्जन ने गुणवत्तापूर्ण छिड़काव पर सभी प्रभारी को निर्देशित किया है। गुरुवार को सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में कालाजार के विरुद्ध द्वितीय चक्र छिड़काव कार्यक्रम चलेगा। इस दिशा में जुलाई-सितम्बर के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आरपी मंडल, डब्लूएचओ जोनल कोर्डिनेटर डॉ दिलीप कुमार सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी, डीपीएम, इपिडिमियोलॉजिस्ट, ...