कुशीनगर, नवम्बर 3 -- कुशीनगर। धान खरीद में गड़बड़ी रोकने के लिए शासन स्तर से एक नई व्यवस्था शुरू की गई है। अब धान खरीद में थंब की जगह ई-पॉप मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। इन मशीनों के जरिए अब धान खरीद प्रभारी और विक्रय करने वाले किसान की आंखों की रेटीना स्कैन की जाएगी। माना जा रहा है कि इन मशीनों के उपयोग से धान खरीद में और अधिक पारदर्शिता आएगी तथा गड़बड़ी रुकेगी। धान खरीद के लिए इस साल जिले में खाद्य विभाग के 24, भारतीय खाद्य निगम का एक, पीसीएफ के 20 और पीसीयू के 17 सहित कुल 62 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों के जरिए 99 हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य इस साल मिला है। अब तक 1195 किसानों ने अपना धान सरकारी दर पर इन समितियों को बेचने के लिए पंजीकरण कराया है। खरीदे गए धान का भंडारण करने के लिए जिन गोदामों का चयन किया गया है, उनमें पी...