हाथरस, अक्टूबर 7 -- हाथरस। जनवरी से सितंबर के बीच जिले की सड़कों पर 18 हजार वााहनों में ईजाफा हुआ है। लगातार चार पहिया व दो पहिया वाहनों का चलन बढ़ रहा है। वहीं दिवाली पहले धनतेरस पर वाहनों की बिक्री में बूम आने उम्मीद को लेकर कारोबारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं वाहनों के सड़कों पर बढ़ते दबाब के बाद सड़क दुर्घअनाओं को रोकने के लिए ठोस इंतजाम नहीं है। सीट बेल्ट व हेलमेट के चालान कट दुर्घटनाओं को रेाकने के लिए इतिश्री हो रही है। कई स्थानों पर ब्लैक स्पॉट हादसों को न्यौता दे रहे हैं। शासन स्तर से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा माह का आयोजन भी किया जाता है। जब कोई दुर्घटना हो जाती है तो उस समय पर नियमों पर अमल करने की बात कही जाती है। मामला ठंडे बस्ते में पड़ने के साथ फिर से सब कुछ पुराने ...