नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- IDBI Bank share: बाजार की बिकवाली के बीच शुक्रवार को आईडीबीआई बैंक के शेयरों में 9 प्रतिशत की तेजी आई और यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर Rs.106.99 पर पहुंच गया। इसी के साथ बैंक के शेयर ने 30 जून, 2025 को छुए गए अपने पिछले उच्चतम स्तर Rs.106.34 को पार कर लिया। शेयर में यह तेजी बैंक के विनिवेश से जुड़ी खबर की वजह से आई है।क्या है खबर? केंद्र सरकार आईडीबीआई बैंक के विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां आमंत्रित कर सकती है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आईडीबीआई बैंक के लिए वित्तीय बोलियां अक्टूबर 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, रणनीतिक बिक्री से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए 7 जुलाई को एक अंतर-मंत्रालयी समूह (आईएमजी) की बैठक हुई, जिसमें शेयर खरीद समझौते (एसपीए) को अंतिम रूप देना भी शामिल है।...