नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Alok Industries shares: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा समर्थित आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर गुरुवार के कारोबार में 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23.24 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, शेयर ने अपनी शुरुआती बढ़त कुछ कम कर ली, फिर भी यह 5.53 प्रतिशत बढ़कर 21.94 रुपये पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी की जून 2025 तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) की आय से पहले आई है, जिसकी घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।क्या है डिटेल बीएसई पर इस शेयर में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ-साथ कीमतों में भी उतार-चढ़ाव देखा गया, क्योंकि लगभग 1.98 करोड़ शेयरों का अंतिम लेन-देन हुआ। यह आंकड़ा दो सप्ताह के औसत कारोबार 59.39 लाख शेयरों से कहीं अधिक था। इस शेयर का कुल कारोबार 44.57 करोड़ रुपये रहा, जिससे इसका बाजार पूंजीकरण (एम-क...