नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Hathway Cable and Datacom Limited: पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद बुधवार को इंट्राडे ट्रेड में हैथवे केबल एंड डेटाकॉम लिमिटेड के शेयर फोकस में रहे। Rs.20 से कम कीमत वाले स्मॉल-कैप शेयरों में 13% से अधिक की तेजी देखी गई। इसी के साथ यह शेयर 17.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। बता दें कि हैथवे केबल एंड डेटाकॉम का शेयर बुधवार को बीएसई पर Rs.16.10 पर खुला। खुलते समय हैथवे केबल एंड डेटाकॉम का शेयर पिछले कारोबारी सेशन के Rs.15.77 के बंद भाव से 2% से अधिक था। हालांकि, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम का शेयर Rs.17.95 के इंट्रा-डे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिसका मतलब है कि बुधवार को इंट्रा-डे कारोबार के दौरान 13% (13.8%) से अधिक की बढ़त हुई।जून तिमाही के नतीजे वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में हैथवे केबल्स का समेकित शुद्ध ल...