नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- सर्दियां शुरू होते ही ड्राइनेस की समस्या भी बढ़ जाती है, त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है, वहीं होठों की नमी छीन जाने के कारण होंठ फटने लगते हैं और पिगमेंटेड हो सकते हैं। स्किन केयर की बात तो हम अक्सर करते हैं, परंतु होठों का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं, टॉप रेटेड लिप बाम के बेस्ट ऑप्शन जो आपके होठों को पर्याप्त मॉइश्चर प्रदान करते हुए उन्हें लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखते हैं और ड्राइनेस की समस्या नहीं होने देते। साथ ही जरूरी पोषक तत्व प्रदान करते हैं, जिससे होंठ पूरी तरह स्वस्थ रहते हैं। Maybelline New York लिप बाम होठों को मॉइश्चराइज रखने के साथ ही साथ सन प्रोटेक्शन भी देते हैं, इनमें 11 SPF है। इसके अलावा इसमें लाइट पिंक रंग का टिंट है, जिससे होंठ मॉइश्चराइज रहते हैं और लंबे घंटों त...