नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- ठंड का मौसम शुरू होते ही स्वेटर की डिमांड बढ़ जाती है। अलग-अलग आउटफिट के साथ या ठंड के अनुसार महिलाएं अलग-अलग तरीके के स्वेटर जैसे हाई नेक, पुलओवर या फिर कार्डिगन पहनती हैं। अगर इस सर्दी आप भी नए स्वेटर लेने का सोच रही हैं, तो यहां कुछ बेस्ट विकल्प दिए गए हैं, जिन पर आकर्षक डिस्काउंट एवं डील्स भी उपलब्ध है। आप इन्हें आधे से कम दाम में घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं। तो ज्यादा न सोचे, इस मौके का फायदा उठाते हुए, मोबाइल उठाएं और इन्हें आज ही ऑर्डर करें।इस सर्दी आधे दाम पर करें हाई नेक स्वेटर्स की शॉपिंग ठंड बढ़ता जा रहा है और आपको इससे बचने के लिए खुद को पूरी तरह कवर रखने की जरूरत है। इसमें हाई नेक स्वेटर आपकी मदद करेंगे। हाई नेक बॉडी से लेकर गार्डन को कवर कर देते हैं, जिससे हवा शरीर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाता। इस प्रकार...