नई दिल्ली, फरवरी 1 -- NPS Vatsalya: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। इसी कड़ी में एनपीएस वात्सल्य स्कीम के मोर्चे पर भी निवेशकों को बड़ी राहत दी गई है। अब स्कीम में निवेशकों को 50 हजार रुपये टैक्स डिडक्शन मिलेगा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा- आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सीसीडी की उप-धारा (1बी) के तहत राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के लिए उपलब्ध टैक्स बेनिफिट को एनपीएस वात्सल्य खातों में किए गए योगदान तक विस्तारित करने का प्रस्ताव है। माता-पिता/अभिभावक की कुल आय, एनपीएस के तहत किसी भी नाबालिग के खाते में भुगतान या जमा की गई राशि से अधिकतम 50,000 रुपये की कटौती की अनुमति दी जाएगी।योजना के बारे में एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत 18 वर्ष तक के सभी नाबालिग नागरिक खाता खोलने के पात्र हैं। खाता नाबालिग के ...