नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- रेलवे पीएसयू के शेयर रेल विकास निगम लिमिटेड ने गुरुवार को ऑर्डर बुक अपडेट पर सुबह के कारोबार में तेजी दर्ज की, लेकिन बाद में इसकी रफ्तार सुस्त पड़ गई। इस ऑर्डर की कुल लागत Rs.169,48,95,146 (यानी Rs.169.48 करोड़) रखी गई है, जिसमें सभी टैक्सेज भी शामिल हैं। वहीं, आज यानी गुरुवार को RVNL के शेयर की कीमत BSE पर Rs.338.45 पर खुली, जो बुधवार के बंद भाव (Rs.333.40) से थोड़ी अधिक थी। 11 बजे तक शेयर 335 रुपये के आसपास था। इसकी की कीमत Rs.332 (निचला स्तर) और Rs.338.45 (ऊपरी स्तर) के बीच ऊपर-नीचे होती रही। बुधवार, 10 सितंबर 2025 को RVNL ने घोषणा की कि वह पश्चिम मध्य रेलवे से सबसे कम बोली लगाने वाला (L1) सफल बिडर घोषित हुआ है। इसकी जानकारी कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर जारी की है।क्या ह...