नई दिल्ली, जून 23 -- एक अच्छी नींद के लिए जिस तरह स्लीप हाइजीन जरूरी है, ठीक उसी तरह आपकी बेडशीट भी बहुत जरूरी है। गर्म मौसम में सिंथेटिक और पॉलिएस्टर मिक्स बेडशीट हीट अब्जॉर्ब कर लेती है, जिसकी वजह से आपका बिस्तर गर्म ऐसे होता है। ऐसे में कॉटन की हल्की और मुलायम बेडशीट चुनने की सलाह दी जाती है। खासकर गर्म मौसम में कॉटन बेडशीट्स (cotton bedsheets)  बहुत जरूरी होती हैं। गर्मी में कॉटन के हल्के रंग की बेडशीट्स को प्राथमिकता दें, ये बेडशीट हीट अब्जॉर्ब नहीं करती, वहीं डार्क रंग की चादर जल्दी गर्म हो जाती है। आपकी कंफर्ट और हेल्दी स्लिप को ध्यान में रखते हुए आज हम कॉटन बेडशीट के कुछ आरामदायक विकल्प लेकर आए हैं, जो गर्मी में बिना किसी परेशानी के एक बेहतर नींद की गुणवत्ता प्राप्त करने में मदद करेगा। समर सीजन में Amazon कॉटन बेडशीट्स पर 50 से 70...