देहरादून, जनवरी 12 -- देहरादून। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर लेखक गांव में सोमवार को युवा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल अजय कोठियाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारतीयता की सदी है और इस सदी में भारत के युवाओं की भूमिका निर्णायक है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विश्व पटल पर सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने की जिम्मेदारी आज के युवाओं के कंधों पर है। विशिष्ट अतिथि उत्तरांचल उत्थान परिषद के अध्यक्ष प्रेम बुड़ाकोटी ने स्वामी विवेकानंद पर आधारित अपनी कविता प्रस्तुत की। बीएसएफ के सेवानिवृत्ति डीआईजी राकेश नेगी ने अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि सभी शक्तियां हमारे भीतर ही निहित हैं। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रो. राहुल बहुगुणा, यूपीईएस के प्रोफे...