प्रयागराज, जून 2 -- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में इस सत्र से पहली बार कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई भी शुरू होगी। जिले के 20 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में से नौ को उच्चीकृत किया गया है। छह उच्चीकृत विद्यालयों बहरिया, कौंधियारा, सोरांव, शंकरगढ़, सैदाबाद और हंडिया में केवल छात्रावास की सुविधा दी जा रही है और छात्राओं को आसपास के राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश दिलाया गया है। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा संतोष त्रिपाठी के अनुसार तीन विद्यालयों मेजा, धनुपुर और कौड़िहार में हॉस्टल के साथ शिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जानी है। इनमें से मेजा और धनुपुर में इस साल से कक्षाएं शुरू होंगी जबकि कौड़िहार के निर्माण कार्य में देरी के कारण अगले साल से पढ़ाई शुरू होगी। कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई के लिए शिक्षकों क...