नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- दिल्ली कैबिनेट द्वारा निजी स्कूलों की फीस से जुड़े विधेयक को मंजूरी देने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया है। आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि इस वर्ष निजी स्कूलों द्वारा पहले से बढ़ाई गई फीस का क्या होगा? दिल्ली कैबिनेट द्वारा दिल्ली स्कूल शिक्षा पारदर्शिता शुल्क निर्धारण एवं विनियमन विधेयक, 2025 को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद विपक्ष की नेता आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। आतिशी ने अपने पत्र में चालू शैक्षणिक वर्ष के लिए निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि से अभिभावकों को बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखे पत्र में आतिशी ने कहा कि मसौदा विधेयक शैक्षणिक वर्ष 2026-27 से भविष्य में फीस वृद्धि को विनियमित करने का प्रयास करता है। ...