पटना, फरवरी 24 -- निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में नामांकन के लिए लगभग स्कूलों ने परिणाम की घोषणा कर दी है। इसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। निजी स्कूलों में नामांकन के समय अभिभावकों की फजीहत है। स्कूल एक क्वार्टर (तीन महीने का शुल्क एक बार ही) ट्यूशन शुल्क एक बार ही अभिभावकों से वसूलेगा। वहीं नए नामांकन पर एडमिशन शुल्क भी अभिभावकों से लिए जाएंगे। ऐसे में कम आय वाले अभिभावकों को स्कूलों में पढ़ाना बेहद मुश्किल होगा। इस बार नामांकन शुल्क पिछले वर्ष की तुलना में सात फीसदी तक बढ़ा है। पिछले बार जहां 15 से 17 हजार तक नामांकन शुल्क के तौर पर लिए जाते थे, तो वहीं शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में 1000 से 1500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसका सीधा असर अभिभावकों के पैकेट पर पड़ेगा। अप्रैल में सत्र शुरू होगा। संत माइकल्स, नोट्र...