नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई शुक्रवार को उनके लिए आयोजित विदाई समारोह में भावुक हो गए। CJI गवई ने अपने विदाई भाषण कहा कि वह वकील और न्यायाधीश के रूप में करीब चार दशक की अपनी यात्रा के समापन पर संतोष और संतृप्ति की भावना के साथ कोर्ट रूम से जा रहे हैं। बता दें कि CJI गवई 23 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस गवई ने अपने विदाई समारोह के दौरान एक पीठ के समक्ष कहा, ''आप सभी को सुनने के बाद, और खासकर अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणि और कपिल सिब्बल की कविताओं और आप सभी की गर्मजोशी भरी भावनाओं को जानने के बाद, मैं भावुक हो रहा हूं।'' इस पीठ में देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस विनोद चंद्रन भी थे।इस संतुष्टि के साथ जा रहा हूं कि. भावुक दिख रहे प्रधान न्यायाधीश ने रस्मी पी...