नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की कि सरकार की योजना कक्षा 3 से आगे एआई आधारित शिक्षा शुरू करने की है। नई दिल्ली में एआई इम्पैक्ट फेस्टिवल 2025 के उद्घाटन के दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्पना की है कि डिजिटल इंडिया के हिस्से के तौर पर सभी भारतीय छात्र एआई के माध्यम से सीखेंगे। क्योंकि भारतीयों के लिए एआई एक शक्तिशाली उपकरण है। लिहाजा, इसकी को देखते हुए इस शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 3 से आगे एआई आधारित शिक्षा को लागू करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद जल्द एक बड़े पैमाने पर विभिन्न मॉड्यूल और विभिन्न कक्षाओं में एआई की शुरुआत करेंगे। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा प्रदर्शित एआई नवाचारों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि अट...