नई दिल्ली, मई 5 -- DMart Share: एवेन्यू सुपरमार्ट्स (जिसे डीमार्ट के नाम से जाना जाता है) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज कारोबार के दौरान 3.5% की गिरावट दर्ज की गई। इसी के साथ यह शेयर 3915.75 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गया था। शेयरों में इस गिरावट से राधाकिशन दमानी और अन्य प्रमोटरों को 6,100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बता दें कि 31 मार्च, 2025 के अंत में राधाकिशन दमानी और उनके परिवार के पास कंपनी में 74.65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सोमवार के कारोबार में यह हिस्सेदारी 1,91,144 करोड़ रुपये थी, जबकि शुक्रवार को यह 1,97,248 करोड़ रुपये थी, यानी 6,100 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। शेयरों में इस गिरावट के पीछे मार्च तिमाही के खराब नतीजे हैं।क्या है डिटेल कंपनी के नेट प्रॉफिट में मार्च तिमाही में सालाना आधार...