नई दिल्ली, मार्च 11 -- Indusind Bank Ltd share crash: अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई। इस बीच, इंडसइंड बैंक के शेयर में मंगलवार को कारोबार के दौरान 27 फीसदी तक टूट गए। लगातार पांचवें दिन गिरावट के साथ इंडसइंड बैंक का शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर 653 रुपये पर पहुंच गया था। इंडसइंड बैंक में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी में 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की महत्वपूर्ण गिरावट आई है। वहीं, LIC को इस शेयर में गिरावट से लगभग Rs.1,000 करोड़ का नुकसान हुआ। रॉयटर्स के एनालिस्ट के अनुसार, बैंक के शेयर नवंबर 2020 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए और मार्च 2020 के बाद से अपनी सबसे बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहे हैं।कंपनी ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं इंडसइंड इ...