नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- गिरावट भरे बाजार में मंगलवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान वीवर्क इंडिया के शेयर की कीमत में लगभग 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। यह उछाल ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज की 'खरीद' की सिफारिश के बाद आई है। जेफरीज ने कंपनी के शेयर का लक्ष्य 790 रुपये निर्धारित किया है, जो शेयर के पिछले भाव की तुलना में 29 प्रतिशत की संभावित बढ़त दर्शाता है। ब्रोकरेज के अनुसार, वीवर्क इंडिया राजस्व के मामले में भारत में फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस प्रदाताओं में सबसे बड़ा नाम है। चूंकि फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सेक्टर 17 प्रतिशत की सालाना विकास दर (CAGR) से बढ़ रहा है, जो पारंपरिक ऑफिस स्पेस की तुलना में लगभग दोगुना है, इसलिए जेफरीज को बाजार में और पैठ बनाने की बड़ी संभावना नजर आती है।आगे की विकास संभावनाएं जेफरीज का अनुमान है कि वीवर्क इंडिया का राजस्व वित्तीय ...