नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Shaily Engineering Plastics share price: शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयर आने वाले दिनों में बंपर रिटर्न दे सकते हैं। ये अनुमान वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने लगाया है। ब्रोकरेज ने शेयर पर कवरेज शुरू करते हुए टारगेट प्राइस भी दिया है। आइए डिटेल में जान लेते हैं।क्या कहा ब्रोकरेज ने? यूबीएस ने शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स शेयर पर कवरेज शुरू किया है। कंपनी ने इस शेयर के लिए 'खरीदें' रेटिंग दी और टारगेट प्राइस Rs.4000 तय किया है। वर्तमान में शेयर 2500 रुपये के स्तर पर है। इसका मतलब है कि इस शेयर में अभी 55% की वृद्धि की संभावना है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 2799.20 रुपये है। शेयर का यह भाव 17 नवंबर 2025 को था। ब्रोकरेज के मुताबिक शैली उन कुछ वैश्विक कंपनियों में से एक है जिनके पास फिक्स...