नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- Eternal share: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाले प्लेटफॉर्म इटरनल (पूर्व में जोमैटो) के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इटरनल के शेयर के लिए अपनी 'खरीदें' रेटिंग दोहराई है। इसके साथ ही 400 रुपये प्रति शेयर का संशोधित टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। इससे मौजूदा बाजार मूल्य 345 रुपये से 15 प्रतिशत की संभावित बढ़त के संकेत मिल रहे हैं। बता दें कि शेयर गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान 347.50 रुपये तक पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 189.60 रुपये है। शेयर का यह भाव अप्रैल 2025 में था।क्या कहा ब्रोकरेज ने? ब्रोकरेज का कहना है कि इटरनल फिलहाल भारतीय डिजिटल बिजनेस सेक्टर में अपनी अलग लीग में खेल रहा है और इसके दोनों प्रमुख वर्टिकल-फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स, त...