नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- ओरेकल के शेयर एक ही दिन में करीब 36% की उड़ान भरकर कंपनी के फाउंडर को दुनिया का सबसे बड़ा रईस बना दिया। यह उड़ान कंपनी द्वारा आने वाले सालों में मजबूत रेवन्यू ग्रोथ के अनुमान के बाद देखने को मिली। शेयरों ने 35.95% की छलांग लगाकर $328.33 प्रति शेयर का स्तर छू लिया, जो 1992 के बाद से इसकी सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त है। इस तेजी के साथ, ओरेकल का मार्केट कैप बढ़कर $922 अरब हो गया, जो Eli Lilly, रेपी मॉर्गन चेस और वॉलमार्ट के वैल्युएशन से भी आगे है। बता दें ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन ने बुधवार को दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज अपने नाम कर लिया। उन्होंने एलन मस्क को पछाड़ दिया।क्लाउड बिजनेस ने दिखाई रोशनी कंपनी ने अपने क्लाउड बिजनेस के लिए एक आशावादी रूपरेखा जारी की, जिसके बाद शेयरों ने 1992 के बाद से अपना सबसे ऊंचा स्तर ...