नई दिल्ली, मार्च 13 -- IndusInd Bank Stock Return: इंडसइंड बैंक के शेयर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। प्राइवेट बैंक के शेयर मंगलवार को कारोबार के दौरान अचानक 27% से अधिक टूट गए थे। यह एक दिन की एतिहासिक सबसे बड़ी गिरावट थी। इससे पहले सोमवार को बैंक के शेयर 10% गिर गए थे। हालांकि, बाद में कंपनी ने बयान जारी कर निवेशकों को धैर्य रखने को कहा और फिर अगले दिन बुधवार को इसमें कुछ रिकवरी देखी गई। बावजूद इससे निवेशकों में डर का माहौल है। लेकिन ये सब हुआ क्यों... तो वजह है- फॉरेक्स डेरिवेटिव लेनदेन से जुड़े अकाउंटिंग बेमेल का चौंकाने वाला खुलासा। टैक्स के बाद 1,577 करोड़ रुपये की यह विसंगति दिसंबर 2024 तक बैंक की कुल संपत्ति के 2.35% के बराबर है। इसने बाजार में हलचल मचा दी, जिससे शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 655.95 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, ज...