नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Adinatheshwara Temple : बढ़ता प्रदूषण बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों के लिए एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। यह फेफड़ों के विकास को बाधित करके अस्थमा के दौरे को ट्रिगर कर सकता है। अगर आप अस्थमा (दमा) जैसी सांस की बीमारी से परेशान हैं, तो कर्नाटक के मंगलुरु के पास स्थित आद्यपदी आदिनाथेश्वर मंदिर (Shri Adhinatheshwara Temple) में दर्शन के लिए जरूर जाएं। बता दें, आद्यपदी आदिनाथेश्वर मंदिर प्राचीन शिव समर्पित मंदिर है। जिसके बारे में माना जाता है कि यहां आने वाले भक्तों को दमा रोग से चमत्कारिक राहत मिलती है। यही वजह है कि लोग इसे 'अस्थमा मंदिर' के नाम से भी जानते हैं।कहां है आद्यपदी आदिनाथेश्वर मंदिर यह मंदिर कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में अध्यापाड़ी (Adhyapadi) गांव में स्थित है। यह मंदिर मंगलुरु शहर से लगभग 12-1...