नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- शादी के वेडिंग कार्ड को लेकर किए गए अलग-अलग प्रयोग सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। इस बीच शादी के दावत का अनोखा मेन्यू कार्ड इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। लेकिन इस मेन्यू में ऐसी क्या खास बात है? चलिए जानते हैं। दरअसल यह मेन्यू फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें खाने की डिशेज की सूची में खाने के नाम के साथ आप डिश की कैलोरी काउंट भी जान सकते हैं। यानी इस मेन्यू में हर डिश के बगल में यह बताया गया है कि उसे खाने से आप कितनी कैलोरी कंज्यूम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह मेन्यू चर्चा का विषय बन गया है जहां लोग इसे ड्रीम मेन्यू का नाम दे रहे हैं। यह मेन्यू कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की एक शादी का है, जिसे उसमें शामिल होने वाले एक रेडिट यूजर ने शेयर किया। मेन्यू में मेहमानों का स्वागत भी अनोखे...