शिवम सिंह, फरवरी 15 -- यूपी के गोरखपुर शहर में बैंकवाले 14 पुलिसवालों को खोज रहे हैं। इन पुलिसवालों ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से लोन लेकर रकम हड़प ली है। इनके अजब-गजब खेल से बैंकवाले हैरान रह गए हैं। लंबे समय से लोन की किस्त नहीं जमा होने से खाता एनपी (नॉन परफार्मिंग) हो गया। बैंक के नोटिस का पुलिसवालों ने जवाब नहीं दिया तो मुख्य शाखा के प्रबंधक ने एसएसपी से पत्राचार किया है। एसएसपी को पत्र लिखकर 14 पुलिस वालों का नाम दिया गया है, जिन्होंने ऋण लेकर रकम हड़प ली है। एसपी सिटी ने जांच शुरू की तो पता चला कि नौ वर्तमान में गोरखपुर में हैं ही नहीं। इनका स्थानांतरण हो चुका है। अब सबसे रिकवरी के लिए विभाग की ओर से पत्र भेजा जा रहा है। दरअसल, यूपी पुलिस के सभी कर्मचारियों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में वेतन खाता था। सामूहिक खाता होने की वजह से बै...