नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- महिंद्रा ने आखिरकार अपनी बेहद खास BE 6 बैटमैन एडिशन (Batman Edition) की डिलीवरी शुरू कर दी है। मुंबई में आयोजित एक हाई-प्रोफाइल इवेंट में इस लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक SUV की पहली 16 यूनिट्स ग्राहकों को सौंपी गईं। इवेंट में 100 से ज्यादा मेहमान मौजूद रहे, वहीं एक्टर्स सनी सिंह और आकांक्षा सिंह ने ग्लैमर का तड़का लगाया। आइए जरा विस्तार से इस ईवी की खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- बजट रखिए तैयार, इंडियन मार्केट में मारुति लाने जा रही ये 3 धांसू कारइवेंट की खासियत बच्चों के लिए बैटमैन (Batman) थीम वाले फन गेम्स और एक्टिविटीज रखी गईं। ग्राहकों को Warner Bros. का एक्सक्लूसिव बैटमैन (Batman) हैम्पर गिफ्ट किया गया। सिर्फ 300 यूनिट्स ही बनी हैं, यानी ये SUV बेहद कलेक्टेबल है। दमदार डिजाइन - जैसे बैटमैन की कार इसके एक्सटीरियर...