नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- सड़कों पर चलने के लिए टोल टैक्स तो आपने भी भरा होगा, लेकिन अब एक शहर ऐसा टैक्स लगाने जा रहा है, जिसे सुनकर पशु प्रेमियों को झटका लग सकता है। यह टैक्स है-डॉग टैक्स। दरअसल इटली के एक शहर बोलजानो में डॉग टैक्स लगाने की तैयारी चल रही है। यहां कुत्तों को लेकर सड़कों पर उतरने वाले पर्यटकों और लोगों पर हर दिन करीब 1.50 यूरो तक का टैक्स लगाया जा सकता है। इटली का यह शहर ऑस्ट्रियाई सीमा के पास दक्षिण टायरॉल में स्थित है। शहर में इसे लेकर एक कानून लाने की तैयारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक यहां आगंतुकों से हर कुत्ते पर, हर दिन लगभग 1.50 यूरो (156 रुपए) वसूले जाएंगे। दूसरी तरफ लोगों को हर कुत्ते के लिए हर साल करीब 100 यूरो तक का टैक्स भरना पड़ सकता है। यह फैसला अगले साल की शुरुआत से लागू हो जाएगा।क्यों लगाया जा रहा है डॉग ट...