नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- लंदन में स्मार्टफोन चोरी का एक बड़ा डरावना सच सामने आया है: पिछले वर्ष में लगभग 80,000 से अधिक iPhones चोरी की रिपोर्ट हुई। Metropolitan Police Service (मेट पुलिस) ने इस सिलसिले में Apple पर आरोप लगाया है कि वह यूके की National Mobile Property Register (NMPR) डेटाबेस का पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर रहा, जिससे चोर आसानी से चुराए गए iPhone को ट्रे़ड-इन या रीसेल कर पा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि Apple के ट्रेड-इन प्रोग्राम के तहत चुराए गए डिवाइस को क्रेडिट के बदले लिया जा रहा है, जबकि NMPR में उस डिवाइस की चोरी दर्ज हो चुकी है मगर Apple द्वारा सही चेक नहीं किया जा रहा। यह मसला सिर्फ तकनीकी नहीं बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा का भी है क्योंकि ऐसे चोरियां organised crime नेटवर्क से जुड़ी हैं, और चोरी वाले डिवाइस बड़े पैमाने पर वि...