नई दिल्ली, जुलाई 22 -- अगर आप गुरुग्राम की सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, तो सावधान हो जाइए। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 1 जुलाई से 20 जुलाई 2025 के बीच 'ड्रिंक एंड ड्राइव' के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाते हुए 1,216 लोगों के चालान काटे हैं। यह अभियान IPS विकास अरोड़ा और DCP ट्रैफिक राजेश मोहन के नेतृत्व में चलाया गया, जिसका मकसद सड़कों को सुरक्षित बनाना और सड़क अनुशासन को मजबूत करना है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! मारुति ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन लॉन्च करेगी पहली इलेक्ट्रिक SUVचालान की डिटेल इस दौरान कुल 1,216 चालान काटे गए, जिनमें 7 महिला चालकों को भी पकड़ा गया। इसमें 1 गाड़ी को जब्त की गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए। क्या चालान के बाद भी लोग गाड़ी चला सकते हैं? एक यूज़र ने लिखा कि अगर च...