नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Realme के नए स्मार्टफोन भारत में धूम मचाने आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं Realme 15 5G सीरीज की, जो भारत में 24 जुलाई को लॉन्च होने वाली है। लॉन्च से पहले, रियलमी धीरे-धीरे फोन्स के नए फीचर्स का खुलासा कर रही है। अब कंपनी ने इस लाइनअप के टॉप-एंड मॉडल, Realme 15 Pro 5G के बारे में कुछ खास जानकारियां दी हैं। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन सीरीज प्रोसेसर से लैस होगा। प्रो वेरिएंट का AnTuTu स्कोर 1.1 मिलियन (11 लाख) से अधिक होने का भी दावा किया गया है।इस दमदार प्रोसेसर से लैस होगा प्रो मॉडल रियलमी 15 प्रो 5G, जिसे अब तक का सबसे एडवांस्ड "AI पार्टी फोन" बताया जा रहा है, स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट से लैस होगा। कंपनी ने एक प्रेस नोट में बताया कि इसे 4nm प्रोसेस से बनाया गया है और उम्मीद है कि यह स...