नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- शादी सीजन चल रहा है ऐसे में डिज़ाइनर कपड़ों के साथ फैंसी फुटवियर भी तो चाहिए। साड़ी और लहंगे को हील्स वहीं प्लाजो और शरारा को कोल्हापुरी चप्पल कॉम्प्लीमेंट करते हैं। अगर आपने अभी तक फुटवियर की शॉपिंग नहीं की है, तो यहां इनकी वैरायटी उपलब्ध मिल जाएगी। कोल्हापुरी चप्पल से लेकर फैंसी हिल्स और जूती तक आपको सभी वैरायटी के फुटवियर आराम से मिल जाएंगे। साथ ही इन पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर भी उपलब्ध है, आप इन्हें आधे से भी कम दाम में घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं। इस सर्दी में बाहर की ठंड में इधर-उधर भटकने से अच्छा है, इन्हें घर बैठे ऑर्डर करें। यहां आधे दाम में खरीदें पार्टी वियर डिजाइनर हील्स इस बार वेडिंग सीजन में कई सारे वेडिंग्स अटेंड करने हैं, तो जाहिर सी बात है, डिज़ाइनर कपड़ों के साथ आपको फुटवियर भी चाहिए होंगे। तो ऐसे ...