नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- शादी सीजन चल रहा है और इस दौरान साड़ियों की शॉपिंग जोड़ो सोरों से चल रही होगी। तो क्यों न इस बार सैटिन की साड़ियां ट्राई की जाए। शाइनी फैब्रिक से तैयार सैटिन की खूबसूरत साड़ियां पार्टी वियर लुक में चार चांद लगा देती हैं। इन्हें संगीत, मेंहदी और हल्दी किसी भी फंक्शन में कैरी किया जा सकता है। वहीं महिलाओं के साथ-साथ लड़कियां भी इन्हें स्टाइल कर सकती हैं। Amazon पर सैटिन साड़ियों के कई खूबसूरत विकल्प उपलब्ध हैं, जिनपर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिल जाएगा। इन्हें मार्केट प्राइस से आधे दाम पर खरीद सकती हैं। AKHILAM की सिल्क सैटिन साड़ी पर Ajrak प्रिंट बने हैं, जो देखने में बेहद आकर्षक लग रहे हैं। इसके साथ अनस्टिच्ड प्रिंटेड ब्लाउज पीस मिल जाएगी जो इस साड़ी का लुक कंप्लीट करेगी। यह खूबसूरत प्लेन साड़ी वेडिंग फंक्शंस पर कैरी कर...