नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- शादी सीजन चल रहा और आप सभी तैयारियों में जुटी होंगी। अगर साड़ी की शॉपिंग का प्लान है, तो इस बार ऑर्गेंजा साड़ी ट्राई करें। अमेजॉन पर ऑर्गेंजा साड़ियों की वैरायटी उपलब्ध है, वो भी मार्केट प्राइस से आधे दाम पर। ऑर्गेंजा साड़ी को पार्टी वियर से लेकर फेस्टिवल्स पर यहां तक कि ऑफिस वियर के तौर पर भी कैरी किया जा सकता है। ऑर्गेंजा की लाइटवेट साड़ियां सिंपल और एलिगेंट लुक क्रिएट करने में मदद करती हैं, साथ ही इन्हें कैरी करना भी बेहद आसान है। यानी आप वेडिंग फंक्शंस को खुलकर एंजॉय कर सकती हैं। Sidhidata की प्लेन सॉफ्ट सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी का लुक कमाल का है। इसपर खूबसूरत बॉर्डर डिजाइन दिया गया है, जो इसके लुक में चार चांद लगा रहा। ये लाइटवेट है और देखने में सिंपल और एलिगेंट है। इसे पार्टी वियर से लेकर फेस्टिवल्स पर आराम से कैर...