नई दिल्ली, जून 3 -- इस वीक निर्जला एकादशी और ज्येष्ठ पूर्णिमा दो दिन है। निर्जला एकादशी 6 और 7 जून दोनों दिन मनाई जा रही है। 6 जून को ग्रहस्थों की और 7 जून को वैष्णव की निर्जला एकादशी है। इसी प्रकार ज्येष्ठ पूर्णिमा भी 10 और 11 जून दो दिन मनाई जा रही है। एक दिन व्रत की पूर्णिमा और एक दिन स्नान और दान की पूर्णिमा होगी। दोनों ही बहुत खास हैं। ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत इस साल 10 जून को रखा जाएगा। इसे वट पूर्णिमा भी कहा जाता है। उत्तर भारत में जहां ज्येष्ठ अमावस्या को वट सावित्री व्रत किया जाता है, वहीं पश्चिमी भारत महाराष्ट्र, गुजरात में वट सावित्री पूर्णिमा खास तौर पर मनाई जाती है। पंचांग के अनुसार 10 जून को सुबह 11 बजे से पूर्णिमा तिथि लग जाएगी। दरअसल 10 जून को पूर्णिमा चंद्र दर्शन हो सकेंगे, इसलिए 10 जून को ज्येष्ठ पू्र्णिमा तिथि मानी जाएग...