नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। ये स्टेडियम भारत के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। इसी स्टेडियम में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। भारत और श्रीलंका को फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करनी है। अहमदाबाद को फाइनल कर लिया गया है, जबकि 4 और शहर हैं, जिनमें टी20 विश्व कप के मैच हो सकते हैं। उनके बारे में भी जान लीजिए। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई अहमदाबाद के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में आयोजित करने पर विचार कर रही है। इन मैदानों को लगभग फाइनल कर लिया गया है, जो मेगा इवेंट की मेजबानी करेंगे। इसके अलावा श्रीलंका में कोलंबो क...