नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- वियतनाम की घरेलू ऑटो कंपनी विनफास्ट (VinFast) ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक देश में किसी ने नहीं किया था। कंपनी ने साल 2025 के पहले 9 महीनों (जनवरी से सितंबर) के अंदर ही 1,03,884 गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, यानी सिर्फ 9 महीने में 1 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हासिल की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के लिए 'खरा सोना' बन गई ये कार, 30 दिन में 20000 ग्राहक मिले विनफास्ट (VinFast) ने लगातार 11 महीनों तक वियतनाम की टॉप-सेलिंग कार ब्रांड की पोजिशन बनाए रखी है और अब वो देश के ऑटो सेक्टर की शान बन गई है, चाहे बात इलेक्ट्रिक कारों की हो या पेट्रोल मॉडल्स की हो। सितंबर 2025 का रिकॉर्ड ब्रेकिंग परफॉर्मेंस सिर्फ सितंबर महीने में ही विनफास्ट (VinFast) ने 13,914 इले...